देहरा: वेदव्यास परिसर में संस्कृत सरल संभाषण शिविर का समापन

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य श्रीनिवास वरखेडी के संरक्षकत्व तथा वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मदनमोहन पाठकके कुशल मार्गनिर्देशन में सरल संस्कृत अनुष्ठान समिति के तत्वावधान में बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में विगत दस दिवस से चल रहे कार्यालय कर्मचारियों एवं संस्कृतेतर अध्यापकों के लिए संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक व मुख्यातिथि के रूप में परिसर के व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में परिसर के कर्मचारी कमलकिशोर द्वारा मंगलाचरण से किया गया। स्वागत भाषण डॉ गोविंद शुक्ल ने किया। तदुपरांत कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा. सुरेश पांडेय ने सभी को संस्कृत की महत्ता बताते हुए संस्कृत सम्भाषण के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिसर निदेशक प्रो मदन मोहन पाठक ने सभी को संस्कृत सम्भाषण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि परिसर में संस्कृत मय वातावरण बने इसके लिए सभी को मिलकर प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान परिसर के संगणक(कंप्यूटर )विषय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अमित वालिया सहित अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष सरोच व इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा रामनारायण ठाकुर सहित सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव कथन में कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। जिससे सभी में संस्कृत सम्भाषण के प्रति रुचि जाग्रत हो। दस दिवसीय सरल संस्कृत सम्भाषण कक्षा के मुख्य प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ. यज्ञदत्त ने बड़े ही सरल माध्यम से सभी को संस्कृत सम्भाषण के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में परिसर के सभी कार्यालयीय कर्मचारी, अध्यापक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।