देहरा : क्रिप्टो करंसी के निवेशकों को वापस मिलने लगा पैसा

क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये डकारने वालों पर सख्ती का असर दिखने लगा है। मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने के बाद आरोपी किसी न किसी तरह बचने की कोशिश में जुट गए हैं। वे किसी भी तरह खुद को केस से दूर करने की कोशिश में हैं। देहरा में कुछ दिन पहले 30 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि क्रिप्टो में निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मामला जब विधानसभा में उठाया तो सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी। पैसा लगवाने को कहने वाले ज्यादातर लोग एक दूसरे के जानकार थे।
पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के बाद इसे एसआईटी के पास भेज दिया। बताया जा रहा है कि इससे अगले ही दिन कुछ लोग थाने पहुंच गए और एफआईआर से लोकल लोगों के नाम हटाने की मांग करने लगे। इनमें से कुछ शिकायतकर्ताओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर यह मांग पुलिस के सामने रखी है। हालांकि एफआईआर से नाम हटाने का फैसला अदालत ही करेगी। इसी बीच पता चला है कि एफआईआर में नाम आने के बाद कुछ आरोपियों ने पीडितों को रुपये वापस करना शुरू कर दिया है। रुपये वापस मिलने के बाद ही ये लोग एफआईआर से आरोपितों के नाम हटवाने पहुंचे थे।
सामने आएं पीड़ित, सबको न्याय मिलेगा : होशियार
देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का कहना है कि यह एसआईटी को मामला सौंपने का ही असर है कि आरोपियों ने निवेशकों का पैसा वापस करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इस मामले में ठगी के शिकार सभी लोगों को सामने आना चाहिए। उन्हें पूरा विश्वास है कि एसआईटी हर आरोपी को पकड़कर उन्हें न्याय दिलाएगी। यदि लोग सामने नहीं आएंगे तो ठगी के सही आंकड़े सामने नहीं आ पाएंगे।