देहरा : बनखंडी-हरिपुर दोसड़का चौक के पास गार्ड खाने में मिला व्यक्ति का श*व
( words)

उप मंडल देहरा के तहत बनखंडी-हरिपुर दोसड़का चौक के पास वन विभाग के गार्ड खाने में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान बाबू राम पुत्र गुलिया राम, निवासी गठूतर तहसील हरिपुर के रूप में हुई है। वह कई सालों से बीमार था और उसे पिछले 10 से पेशाब की पाइप भी लगी हुई थी।
रानीताल पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं है। इसके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गयी है । पुलिस को शव पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है।