देहरा: देवभूमि क्षत्रिय संग़ठन ने एसडीएम देहरा को सौंपा ज्ञापन

विनायक ठाकुर/देहरा
उपमण्डल देहरा में मंगलवार को देव भूमि क्षत्रिय संगठन एवम सवर्ण मोर्चा देहरा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को प्रदेश मुख्यसलाहकार रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में 50 लोगो ने एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन के माध्यम से ज्ञापननुमा पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने सवर्ण समाज के ऊपर लगाए जा रहे एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज हो रहे मामलों से पीड़ित हो रहा है। जिसमे की लगभग सभी मामलो शिनाख्त करने पर झूठे पाए जाते है जिससे दिन प्रतिदिन स्वर्ण समाज के लोगो का मनोबल गिरता जा रहा है। देवभूमि क्षत्रिय संग़ठन ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि हिमचाल प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर को पिछले कल रात ग्यारह बजे नाहन पुलिस गिरफ्तार किया गया और उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है जो की अति निंदनीय है व स्वर्ण समाज ऐसे झूठे एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज हो रहे मामलों की निंदा की है। इस दौरान संग़ठन ने रोष व्यक्त करते हुए देहरा तहसील चोंक से लेकर एसडीएम कार्यालय देहरा तक नारेबाजी करने के साथ भारी प्रदर्शन किया।इस दौरान कांगड़ा उपाध्यक्ष सतविंदर गुलेरिया,गुरचरण सिंह टोहरा,रमन शर्मा,यश पठानिया,विवेक शर्मा,नीरज कुमार,संजीव राजपूत,पुष्पिंदर चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।