देहरा: उफनती नकेड़ खड्ड में डुबकियां लगा रहे बाहरी राज्यों के श्रद्धालु

बरसात के मौसम मे उपमंडल देहरा भर के अंतर्गत तमाम नदी-नालों मे डूबकी लगाना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है, लेकिन नकेड़ खड्ड में बाहरी राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं को कौन समझाए कि यहां डूबकी लगाना खतरे से खाली नहीं है। इसी नकेड़ खड्ड की बात करें तो करीब 5 साल पहले यहां नहाने उतरे 6 श्रद्धालुओं अचानक डूब कर मौत का ग्रास बन गये थे, जबकि उनके साथ नहा रहे कुछ लोगों को वहां स्थानीय लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बाहर निकाला था। लेकिन इतने बड़े हादसे का आज भी कोई सबक नहीं ले रहा है। इन दिनों सावन अष्टमी के मेलों में ज्वालामुखी, कांगड़ा, चिंतपूर्णी आदि शक्तिपीठों को जाने वाले बाहरी राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु हर रोज यहां गांव नकेड खड्ड के पास रुकते हंै और यहां डुबकी लगाने के बाद आगे निकलते हैं, जो कि किसी खतरे से खाली नहीं हैं। इस बारे में जब एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा से बात की तो उन्होंने कहा कि नकेड़ खड्ड में बाहरी राज्यो से डूबकी लगाने से श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए डीएसपी देहरा को सख्त दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं, ताकि वहां श्रद्धालुओं व अन्य को नहाने से रोका जा सके।