देहरा: गरली स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-14 खेल स्पर्धाएं आरंभ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) गरली में वीरवार को अंडर-14 जिला स्तरीय लड़कियों की माईनर एवं मेजर खेलों का शुभारंभ किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि देहरा की एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने शिरकत की। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इन जिला स्तरीय खेलों में जिले के 23 शिक्षा खंडों की 897 छात्राएं भाग ले रही हैं व 230 अधिकारी भी इन खेलकूद स्पर्धाओं में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान मुख्य रूप से वॉलीबाल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, हॉकी, बॉस्केटबाल और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। चार दिवसीय इन खेलों का समापन रविवार को किया जाएगा।