देहरा: डॉ. पुरुषोत्तम बने शिक्षा शास्त्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अंतर्गत विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु हुए साक्षात्कार में डॉ. पुरुषोत्तम का चयन हुआ है। जानकारी देते हुए वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मदन मोहन पाठक एवं शिक्षशत्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शीशराम ने बताया कि डॉ. पुरुषोत्तम वेदव्यास परिसर में विगत 10 वर्षों से संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. पुरुषोत्तम का चयन शिक्षा शास्त्री भाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। वह बहुत ही कर्मठ, मृदुभाषी व मेहनती शिक्षक हैं।
अपनी कक्षाओं को पढ़ाने के साथ-साथ वेदव्यास परिसर में संस्कृत के छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न कॉम्पेटिटिव परीक्षाओं के लिए दी जाने वाली फ्री कोचिंग में भी डॉ. पुरुषोत्तम अपना पूरा योगदान देते आ रहे हैं। इसके इलावा परिसर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी मंच संभालने से लेकर अतिथि सत्कार व किसी भी विषय पर शायराना अंदाज़ में कविताओं को तुरंत प्रस्तुत कर देने की कला में भी डा पुरुषोत्तम काफी माहिर हैं। यूं कहना भी गलत नहीं होगा कि डॉ. पुरुषोत्तम ऑलराउंडर हैं।
शिक्षा शास्त्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुए उनके चयन से वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मनमोहन पाठक सहित परिसर के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी व समस्त छात्र-छात्राओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।