देहरा: 20, 24 और 26 जून को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

देहरा के कुछ क्षेत्रों में आगामी 20, 24 और 26 जून को विद्युत् आपूर्ति बाधित रगेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उपमंडल देहरा ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 11 के.वी. खबली फीडर और 11 के.वी. गुम्मर एक्सप्रेस फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में आगामी दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती तारों के स्थानांतरण और आवश्यक मरम्मत व रखरखाव कार्यों के कारण होगी। 20 जून 2025 (गुरुवार) और 26 जून को 11 के.वी. खबली फीडर और देहरा फीडर के तहत आने वाले गांव खबली, पाईसा, मानगढ़, जालंधर लाहर, रेहनबसेरा, मलेटा, बाड़ी और एच.आर.टी.सी. में सुबह 9:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। यह कटौती 11 के.वी. खबली फीडर की तारों को स्थानांतरित करने के लिए की जा रही है। 24 जून को 11 के.वी. गुम्मर एक्सप्रेस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती फीडर की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए की जा रही है। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल देहरा ने बताया है कि यदि मौसम खराब होता है, तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के दौरान सहयोग की अपील की है।