देहरा: सब स्टेशन देहरा के तहत 6 को बंद रहेगी बिजली
( words)

सहायक अभियंता 132 केवी सब स्टेशन देहरा शांति भूषण ने जानकारी दी कि 6 नवंबर को मरम्मत एवं सामान्य रखरखाव कार्य के चलते सब स्टेशन देहरा के अंतर्गत सभी 33 के.वी फीडर डाडासीबा, हरिपुर, परागपुर, नादौन, कांगड़ा तथा सभी 11 के.वी फीडर कुंडलीहार, खबली, देहरा, ढलियारा, परागपुर व गुम्मर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।