देहरा: 24 अगस्त को नेहरनपुखर सरकारी आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला

उपमंडल देहरा के अंतर्गत नेहरनपुखर गांव में चल रही सरकारी आईटीआई कैंपस में एक बार फिर से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके लिए आगामी 24 अगस्त को देश की नामी कम्पनी मारुति सुजुकी द्वारा आईटीआई नैहरनपुखर में लिखित परीक्षा व केंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए 60% अंकों से कोर्स पूरा कर चुके व दसवीं की परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 19400 रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी देगी। कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 24 अगस्त को सुबह 9:00 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों यानि सेक्शन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ आईटीआई नेहरण पुखर कैंपस में पहुंचे। संस्थान प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार दूरभाष पर 9418479816 सम्पर्क कर सकते हैं।