देहरा: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष पर वरिष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी की हुई बैठक

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष पर वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा की कार्यकारिणी की विषेश बैठक प्रधान जगदीश चन्द आजाद की अध्यक्षता में हुई। वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु निरन्तर काम करने के लिए अपनी बचनबद्धता दोहराई। भूत पूर्व सैनिकों की मांग पर यह निर्णय लिया गया कि सैनिक कल्याण अधिकारी, जो कि महीना में एक बार देहरा आता है, सप्ताह में एक बार आना चाहिए। इसका प्रस्ताव सैनिक अधिकारियों को उप मण्डल अधिकारी नागरिक देहरा के माध्यम से भेजा जाए। विषेश बैठक में वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा द्वारा समय समय पर जन कल्याण हेतु उठाए गए विषयों पर चर्चा हुई और यह निर्णय लिया कि लंबित मांगों को एक बार फिर उप मण्डल अधिकारी नागरिक के साथ उठाया जाएगा।