देहरा: ढलियारा कॉलेज में 'फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन' आयोजित
( words)

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 'फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन' का आयोजन एनएसएस इकाई तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तथा डॉ. आरती कौशल द्वारा किया गया। इसका आगाज महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान ने किया।
यह दौड़ महाविद्यालय से प्रारंभ हो लगभग 2 किलोमीटर दूर तक गई। इसका उद्देश्य स्वयं भी और दूसरों को भी स्वस्थ और कर्मठ रहने की प्रेरणा देना है। इस अवसर पर प्रो. सुशील भारद्वाज, प्रो. वंदना राणा मविद्यालय अधीक्षक अमित कौशल और राज मनकोटिया उपस्थित रहे।