देहरा : रेप के दोषी डॉक्टर को पांच साल की कैद, 80 हजार जुर्माना

देहरा में चल रहे एक मामले में एक डॉक्टर को दो सगी बहनों के साथ अश्लील हरकतें करने और रेप में दोषी पाए जाने पर नितिन कुमार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देहरा की अदालत ने पांच साल की कैद और 80 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। संदीप शर्मा जिला उपन्यायवादी देहरा ने बताया कि नादौन निवासी दंत चिकित्सक अनिल कुमार मझीण में वर्ष 2015 में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में जब कार्यरत था, तो वहां इलाज के लिए आई दो सगी बहनों के साथ अनिल कुुमार ने अश्लील हरकतें करने के बाद दुष्कर्म किया। पीड़िताओं की शिकयत पर ज्वालाजी थाना में मामला दर्ज हुआ। ज्वालाजी थाना के सब इंस्पेक्टर संदीप पठानिया ने की छानबीन और गवाहों के आधार पर यह मामला कई वर्ष चला। आखिरकार शनिवार को अदालत ने अनिल कुमार को दोषी मानते हुए पांच वर्ष की कैद और अस्सी हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।