देहरा:पूर्व मंत्री व वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर से मिले देहरा भाजपा के पूर्व पदाधिकारी
( words)

देहरा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व जिला महासचिव जगदीप डढवाल व एस.सी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल नयन डोगरा ने शुक्रवार को हाल ही में ऑल इंडिया वालीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष पर नियुक्त हुए वीरेंद्र कंवर से मुलाकात कर उन्हें इस नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकानाएं दी। जगदीप डढवाल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि लगभग 10 साल पहले वीरेंद्र कंवर हिमाचल वालीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष थे तो उन्होंने अपनी इच्छा जताई कि इस बार प्रदेश वालीबॉल के मैच देहरा में हो। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कंवर खुद बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और ऑल इंडिया लेवल का अध्यक्ष बनना कोई छोटी बात नहीं है। इसलिए हम सब हिमाचलवासी उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।