देहरा की लड़कियों ने वेटलिफ्टिंग में जीते 5 गोल्ड, 2 सिल्वर

कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में पिछले दिनों खेलो इंडिया के तहत हुई जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में देहरा उपमंडल की सात खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अलग-अलग कटेगरी में इन लड़कियों ने पांच गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं।
45 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षिता ने सिल्वर और 49 किलोग्राम वर्ग में प्रियंका ने गोल्ड मेडल जीता है। 55 वर्ग में निधि ठाकुर को गोल्ड, 71 में कृतिका राणा को गोल्ड और 76 वर्ग में शिवानी ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 81 किलोग्राम भार वर्ग में मनीषा ठाकुर और 87 में पूजा ठाकुर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इनमें से पांच लड़कियां ढलियारा स्थित एक शिक्षण संस्थान की छात्राएं हैं। वहीं देहरा के विधायक होशियार सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।