देहरा: बागवानों की अनदेखी कर रही सरकार : संजीव शर्मा

भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के दूसरी बार नियुक्त हुए जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आपदा में सरकार बागवानों को नजरअंदाज कर रही है। आपदा की वजह से प्रदेश पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा में किसानों और बागवानों को भी बहुत नुकसान हुआ है। लोगों के बगीचों में नुकसान हुआ है। फसलें खेतों में बर्बाद हो गई हैं। जो बची रह गईं, वे सड़कें खराब होने की वजह से मंडियों में नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसकी वजह से किसानों और बागबानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समय मंडियों में आने वाले सेब की शेल्फ लाइफ अपेक्षाकृत कम होती है। इसलिए सड़कें न खुलने से इनके भी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए सरकार जल्दी सड़कों को सही करवाकर यातायात बहाल करवाए, ताकि बागवानों और किसानों के उत्पाद आसानी से मंडियों में पहुंच सकें। संजीव शर्मा ने कहा कि आपदा के दस दिन बाद भी बहुत सी जगहों पर अभी भी कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची हैं। बिजली पानी और नेटवर्क की सुविधाएं बाल नहीं हो पाई हैं। लोग बारिश का पानी इक_ा करके अपना गुजारा कर रहे हैं। संजीव ने कहा कि बिना बिजली, पानी, संचार और चिकित्सा सुविधाओं के बिना दस दिन से लोग सरकारी मदद का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद तो दूर कई गावों में आज तक सरकार का कोई प्रतिनिधि ही नहीं पहुंचा हैं। इस आपदा में प्रभावितों को सिर्फ फौरी राहत देने से काम नहीं चलेगा। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।