देहरा: रेल सेवा बहाल करने के लिए गुलेरवासियों ने रेलवे मंत्री को भेजा हस्ताक्षरित पत्र

-सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र सैनी बोले, रेल सेवा बंद होने से हजारों लोग परेशान
-आने-जाने में हो रही परेशानी, कईयों का रोजगार भी खत्म
पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे मार्ग पर बरसात के कारण गत तीन महीने से रेल सेवा पूर्ण रूप से बंद पड़ी है, जिससे की क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज रेलवे स्टेशन गुलेर पर स्थानीय लोगों ने एक मांग पत्र केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा और इस रूट पर रेल सेवा बहाल करने की मांग की।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट शिवेंद्र सैनी ने कहा कि यह रेल मार्ग इस क्षेत्र की जीवनरेखा है। दिन में हजारों लोग रेल के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को जाते हैं और रेल के माध्यम से बहुत से लोगों का रोजगार भी चलता है। उन्होंने स्थानीय जनता के साथ केंद्रीय रेल मंत्री से मांग रखी है कि अति शीघ्र जसूर से बैजनाथ तक रेल सेवा बहाल की जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।