देहरा: ज्ञान प्रकाश धीमान बने शिव शक्ति दंगल कमेटी ढलियारा के चेयरपर्सन

खेल मैदान में हुई बैठक में किया गया कार्यकारिणी का गठन
शिव शक्ति दंगल कमेटी ढलियारा की बैठक खेल मैदान में हुई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें चेयरपर्सन ज्ञान प्रकाश धीमान, प्रधान वीरेंदर मनकोटिया उप प्रधान, कुलदीप सिंह राणा, विवेक ठाकुर, बलजीत सिंह,मनोज ठाकुर, दिनेश राणा, संदीप चौहान जनरल सेक्रेटरी, जरनैल सिंह, मोहित राणा, रोहित राणा प्रवीण धीमान सेक्रेटरी, राजिंदर सिंह, राजीव, रितेश विवेक सपेहिया, साहिल शर्मा, गोल्डी कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, हर्ष सेठी, संजीव कुमार, मनदीप राणा मीडिया प्रभारी अविनाश, बृजेश्वर, विनायक, जॉइंट सेक्रेटरी विजय मानिकोटिया, अजय मनकोटिया, रणवीर मनकोटिया, पंकज शर्मा व रामपाल मनोज विजय कुमार, वरुण, सुनील कुमार, जगदीप राणा, प्रजेश ठाकुर,अंकुर शर्मा, मुकेश पंडित, पुनीत को सदस्य मनोनीत किया गया।
नव नियुक्त कमेटी ने फैसला लिया कि ढलियारा में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 व 24 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें कई राज्यों के पहलवान अपना दम दिखाएंगे। बैठक में मेले को सफल बनाने के लिए कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कमेटी की अगली बैठक शनिवार को खेल प्रांगण में होगी।