देहरा : दयाल में गौशाला गिरने से हुआ भारी नुकसान, मौके पर पहुंचे बीडीओ

ग्राम पंचायत दयाल के वार्ड नंबर दो में गत दिवस दो सगे भाइयों रणवीर सिंह व कुलवीर सिंह की स्लेटपोश गौशाला गिरने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में गौशाला के अंदर बंधी गर्भवती भैंस को काफी चोटें आई हैं व साथ ही पार्क की गई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक की बात मानें तो भैंस पर भारी मलबा गिरने से इसकी चारों टागें भी टूट चुकी हंै और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कौशल, उप प्रधान दयाल अजय कुमार जफ्फा, बीडीसी रंजना धीमान ने नुकसान का जायजा लेते हुए कहा कि स्थानीय लोगों नेे मलबे के बीच दबी भैंस को बाहर निकालने में काफी मदद की। वहीं, बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कौशल ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है।