देेहरा: लॉरेट फार्मेसी संस्थान में मनाया हिंदी दिवस

लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग में आज हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संसथान के निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एमएस आशावत ने छात्रों को बताया कि हिंदी हमारे देश की राजभाषा है। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह खास दिन हिंदी के महत्व को समझाना और उसे बढ़ावा देना है और इस दिन महान हिंदी कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है।
इस दिवस पर कई सारी प्रतियोगिताएं करवाई गईं जैसे निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं नाटक प्रतियोगिता, जिसमें 25 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा ने भी हिंदी महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में डॉ परवीन, डॉ संजय, डॉ शमी जिंदल, डॉ अदिति कौशिक, एसोसिएट प्रो शिव कुमार खुश्बा, सहायक प्रो देव राज, सहायक प्रो अजय, सहायक प्रो रेनू राणा, सहायक प्रो अर्चना, सहायक प्रो आस्था, सहायक प्रो आंचल ठाकुर तथा अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।