देहरा: वेदव्यास परिसर में संस्कृत छात्रों की इंटर्नशिप शुरू

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में प्रशिक्षुता सेवा ( इंटर्नशिप) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रणवीर परिसर जम्मू से शास्त्री कक्षा के ८५ प्रशिक्षु एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर में अध्ययनरत शास्त्री प्रथम वर्ष के १८० छात्र, कुल २६५ छात्र इस इंटर्नशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रोफेसर मदन मोहन पाठक ने बताया कि यह प्रशिक्षुता सेवा कार्यक्रम २७ जुलाई से १० अगस्त तक चलेगा। इस १५ दिवसीय कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को वेद एवं कर्मकाण्ड का सैद्धान्तिक व प्रायोगिक ज्ञान, कौशल-विकास, तकनीकी ज्ञान, आत्मनिर्भरता आदि के विविध सूत्रों के साथ-साथ संस्कृति संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन, विश्व बन्धुत्व की भावना, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रीय एकता,मानवीय मूल्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा आदि का सांगोपांग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रोफेसर मदन मोहन पाठक ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के उपनिदेशक (शैक्षिक वृत्त) डॉ. देवानन्द जी शुक्ल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन ज्योतिष विद्याशाखा के डॉ.मनोज श्रीमाल ने किया। इस कार्यक्रम में संयोजक डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं संयोजक समिति के अन्य सदस्य डॉ. श्याम बाबू, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. राजन मिश्र, डॉ.शैलेश कुमार तिवारी तथा अमित वालिया एवं परिसर के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।