देेहरा : हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में आईटीआई पास 120 युवाओं को मिला रोजगार
( words)

हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में 25 अगस्त को एमएस गोदरेज और टीआई साइकल मोहाली द्वारा रोजगार मेला लगाया गया। इसमें प्रदेश भर के आईटीआई संस्थानों से आए 160 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। ओर 120 परीक्षार्थियों को रोजगार मिला। आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने कहा कि चयनित हुए परीक्षार्थियों की एक हफ्ते के अंदर ज्वाइनिंग होगी। ओर आगे भी बहुत जल्द हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में कंपनियों द्वारा रोजगार मेला लगाया जाएगा। और परीक्षार्थियों को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे।