देहरा : मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परागपुर के कार्तिक ने भारोत्तोलन में जीता कांस्य पदक

ज़िला ऊना के बसदेहड़ा में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र खेल प्रतियोगिता में आज का दिन परागपुर बाल विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम दिन रहा। आज विद्यालय के छात्र कार्तिक कुमार ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 61 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। स्कूल के 95 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहला मौका है, जिसमें किसी छात्र ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कोई मेडल जीता है। इस कामयाबी का सारा श्रय स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा कौशल के कुशल नेतृत्व और विद्यालय के बहुत ही मेहनती डीपी रजनीश को जाता है, जिनके नेतृत्व में कार्तिक कुमार ने विद्यालय में कड़ी मेहनत की जिसके कारण आज ये स्वर्णिम दिन आया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर की प्रधानाचार्य सीमा कौशल ने कार्तिक कुमार और डीपी रजनीश की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में हमारे बच्चों को हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करवाई जाती है, चाहे पढ़ाई की बात हो या खेल की। साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों और इलाकावासियों को भी इस उपलब्धि के लिए बहुत बधाई दी।