देहरा : लाल चंद नरोत्रा पीडब्ल्यूडी से मेट के पद से सेवानीवृत्त
( words)

उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते बनखंडी शेरलोहारा के निवासी लाल चंद नरोत्रा पुत्र नानक चंद पीडब्ल्यूडी में लगभग 29 साल 9 महीने सेवाएं देने के उपरांत मेट के पद से सेवानीवृत्त हो गए। लाल चंद नरोत्रा पीडब्ल्यूडी हरिपुर में बतौर मेट के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत्ति होने पर एसडीओ गुरबचन सिंह ने उन्हें सम्मानित भी किया। इसके अतिरिक्त उनके परिवार ने उनका घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया, वहीं कार्यक्रम स्वरूप रात्रि माता के जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें गायक सौरव शर्मा, संजीव कुमार ने दरबार में हाजरी लगाई।