देहरा: बिना बिल के बेच रहे थे एलईडी टीवी, विभाग ने जब्त किया सामान

बढल बाजार में फेरी लगाकर एलईडी टेलीविजन बेचने आए दो युवकों को दुकानदाराें ने काबू कर लिया। सूचना मिलने पर पहुचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सामान जब्त कर लिया। उन्हें बुधवार तक बिल पेश करने को कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 20 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
व्यापार मंडल के सदस्य सतीश सिपेहिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर उन्हें पता चला कि दूसरे राज्य से संबंधित दो युवक दिल्ली के नंबर की एक गाड़ी में सवार होकर घरों में जाकर एलईडी टीवी बेच थे। इसके बाद उन्होंने कुछ दुकानदारों के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे देहरा के ईटीओ सागर दत्त ने युवकों से इस सामान से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। दत्त ने उन्हें बुधवार सुबह तक बिल पेश करने को कहा है।
यदि वे बिल पेश नहीं कर पाए तो उन्हें 20 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। देहरा के डीएसपी अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह सामान बेचने वालों से सतर्क रहें।