देहरा : पेंटिंग प्रतियोगिता में लोटस स्कूल गरली की सानिया प्रथम

लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल रक्कड़ के विद्यार्थी शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गत दिनों शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई, इसका विषय 'जी-20 और वासुदेव उत्तम कम एक देश एक राष्ट्रÓ था। यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर करवाई गई, जिसमें स्कूल के छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों के चित्रों को चयनित करके रेनबो इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा में भेजा गया। प्रतियोगिता में लोटस स्कूल गरली की सानिया ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सानिया की इस उपलब्धि पर उसे क्रॉकरी और प्रमाण पत्र से नवाजा गया सानिया 11वीं कक्षा की छात्रा है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थी और अध्यापक गणों के साथ साझा किया। सानिया की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन कृपाल सिंह देशराज भी उपस्थित रहे।