देहरा : मचकुंड महादेव चरण सेवक ने राहत कोष में दिए 76,250 रुपये
( words)

मचकुंड महादेव चरण सेवक गांव घियोरी द्वारा एसडीएम देहरा शिल्पी बेकटा को महादेव चरण सेवक और घियोरी प्रधान पूनम धीमान की उपस्थिति में बाढ़ आपदा राहत कोष के लिए 76250 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा प्रदान किए गए। यह राशि पिछले एक सप्ताह मेें चरण सेवक दल द्वारा देहरा से लेकर गरली परागपुर बणी से होते हुए डाडा सीबा तक पैदल चलकर सुबह से शाम तक एकत्रित कर मिसाल कायम की। यह मुहिम आगे भी इस दल द्वारा जारी रहेगी। वहीं घियोरी प्रधान पूनम धीमान ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी संकट के इस दौर में लोग अपना सहयोग व मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस सराहनीय कार्य के लिए किसी ने जो भी सहयोग दिया है उसके लिए महादेव चरण सेवक दल तहेदिल से अभिनंदन व आभार व्यक्त करता है।