देहरा : तीसा में हुए हादसे में ढलियारा के पुलिस जवान सचिन राणा की मौत पर मनकोटिया ने जताया शोक

जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह अचानक पुलिस कर्मियों की बोलेरो गाड़ी के लैंड स्लाइड होने से दु:खद मृत्यु की खबर आई है। जिसमें ब्लाक खंड परागपुर के अन्तर्गत ढलियारा गांव के सचिन सपुत्र महेंद्र सिंह राणा भी ड्यूटी पर थे। इस हादसे में उन सब के अकस्मात चले जाने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।मौत की खबर का पता चलते ही ढलियारा क्षेत्र मे ही नही बल्कि उप मन्डल देहरा भर के लोग सन रह गये। वही इस दुख की घडी मे पूर्व कामगार एवम कर्मचारी कल्याण बोर्ड के वाइस चैयरमैन सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने जहां मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है तो वही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना है सुरेेंद्र सिह मनकोटिया ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।