देहरा : संसारपुर टैरस गुडस कैरियर की नवचयनित कमेटी के साथ मनकोटिया ने की बैठक
( words)

दी ग्रीन वैली गुडस कैरियर सोसाइटी संसारपुर टैरस में चुनाव के बाद नवचयनित कमेटी के साथ पूर्व कामगार बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने मीटिंग की। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया को सम्मानित भी किया। इस दौरान उपस्थित कमेटी सदस्यों व उपस्थित ट्रक ऑपरेटर्स ने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में उद्योगों व ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के मध्य हो रहे काम के बारे में चर्चा की। उपस्थित लोगों ने संसारपुर टैरस में उद्योग बढाने पर सरकार से अपील की व सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शमशेर चंद, सजेश ठाकुर, राकेश कुमार, सुनील कुमार व बालकृष्ण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।