देहरा: राष्ट्रीय स्तर क्विज में बॉयज स्कूल प्रागपुर के मयंक और सुहानी रहे प्रथम, जीते ₹20000 के इनाम
( words)

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्कूलों के स्टैंडर्ड क्लब के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में राजकीय बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रागपुर स्कूल के कक्षा 11 के छात्र मयंक एवं सुहानी शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता है।
इस जीत पर उन्हें ₹20000 का कैश प्राइज मिला है और इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा नई दिल्ली के मंडुपम भ्रमण और अन्य प्रदर्शनी कार्यक्रमों में उन्हें मुफ्त यात्रा भी दी जाएगी। यह जानकारी विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा दी गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा कौशल और स्टाफ ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस राष्ट्र स्तर की जीत पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।