देहरा : मेडिकल स्टोर संचालक को एक साल कैद और 60 हजार जुर्मानेेेेे की सजा
( words)

ढलियारा में मेडिकल स्टोर संचालक को अदालत ने एक साल की कैद और 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी, 2017 को पुलिस थाना देहरा की टीम ने ढलियारा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान स्टोर से 677 प्रतिबंधित दवाई की गोलियां बरामद हुईं।
आरोपी दुकानदार इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में इसे लाइसेंस नियम का उल्लंघन माना गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। उप जिला न्यायवादी देहरा संदीप शर्मा ने बताया कि अदालत ने विपिन कुमार को दोषी मानते हुए एक साल की कैद और 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।