देहरा : आपदा प्रबंधन पर कलोहा में 8 को होगी मेगा मॉक एक्सरसाइज

उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा ने गत दिवस अधिकारियों के साथ एक मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन के संबंध में बैठक की । एसडीएम ने बताया कि 8 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उपमंडल देहरा के कलोहा पर भारी बाढ़ और भूस्खलन को आधार मानकरमेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों को शामिल किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी उपलब्ध विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाएं । उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए की आपदा के समय में अगर कोई सड़क अवरूद्ध होती है तो वाहनों को आवाजाही के लिए दूसरा रूट बनाया जाए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की आपदा के समय में उनके पास दवाइयां, स्ट्रेचर, डॉक्टर , एंबुलेंस उपलब्ध होनी चाहिए ताकि लोगों को तुरंत सुविधा दी जा सके। परिवहन विभाग को आपदा की जगह पर जल्द से जल्द बसों को पहुंचाने को कहा ताकि आपदा में फंसे लोगो को वहां से निकाला जा सके। यह रहे उपस्थित तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा,तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा , तहसीलदार देहरा कर्म चंद, तहसीलदार हरिपुर जयमल चंद,आरएम देहरा कुशल कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलबीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रागपुर अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।