देहरा: माउंटेन हब ने महादेव स्कूल में जलवायु परिवर्तन पर करवाई प्रतियोगिता

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव बडोगलाहड़ विकास खंड देहरा जिला कांगड़ा में जलवायु परिवर्तन विषय पर स्लोगन / भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त पाठशाला के लगभग 25 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जलवाय में होने वाले परिवर्तन, प्रभावों व परिणामों विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इसके दुष्प्रभावों से बचने बाले उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके प्रधान ग्राम पंचायत, प्रधानाचार्य व अन्य प्राध्यापकों तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला महादेव के मुख्याध्यापक ने भी अपने विचार साझा किये। इस मौके पर महिला मंडलों के प्रतिनिधि सोनिका ,गोल्डी एवं रसमा देवी तथा माउंटेन हब चेतना मंच के फिल्ड एनिमेटर सतीश कुमार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी बच्चों को माउंटेन हब द्वारा पुरुस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम में लगभग सौ से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।