देहरा: परागपुर के नरेश कुमार बने सब इंस्पेक्टर

परागपुर के निकतवर्ती गांव अपर परागपुर निवासी नरेश कुमार के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर समूचे गांव में खुशी का माहौल है। एक साधारण परिवार में जन्मे नरेश कुमार वर्ष 1988 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए। करीब 13 वर्ष सिपाही के पद पर रहने के बाद वर्ष 2001 में नरेश कुमार को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में प्रमोशन मिली। करीब 17 वर्षों के हेड कॉन्स्टेबल के पद का अनुभव लेने के पश्चात वर्ष 2018 में एएसआई के पद पर नियुक्ति मिली। कोरोना काल में भी अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए नरेश कुमार अपने विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा के पात्र बने हैं। हाल ही में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर जहां उनके गांववासियों में खुशी की लहर है, वहीं पुलिस विभाग के उनके सहकर्मी भी काफी प्रसन्न हैं।