देहरा: आयुष उप मंडल देहरा कार्यालय में मनाया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

आयुष उप मंडल देहरा कार्यालय एवं अस्पताल में जिला स्तरीय 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इसमें उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी देहरा डॉ. अरुण शर्मा के निमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष कार्यकारी अधिकारी ओएसडी डॉ. सुमित पठानिया तथा उपनिदेशक आयुष कांगड़ा जोन डॉ. रश्मि अग्निहोत्री ने उपमंडल देहरा के समस्त आयुष स्टाफ के साथ भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजन किया।
पूजन एवं आहुतियों के उपरांत इस दिवस की मुख्य थीम समग्र स्वास्थ्य के लिए एक आयुर्वेद तथा इसकी टैग लाइन हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद पर व्याख्यान दिए गए, जिसने आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलजा राणा ने जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद, डॉ. अनामिका धीमान ने छात्रों एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद तथा डॉ. सुनील कुमार ने किसानों के लिए आयुर्वेद विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर उपमंडल के अधीन विशिष्ट कार्यों के लिए निम्न सदस्यों को उपनिदेशक तथा विशेष कार्यकारी अधिकारी ने सम्मानित किया। डॉ.नवदीप कुमार एमएस शालाक्य आयुष अस्पताल देहरा को धनवंतरी पुरस्कार, विशिष्ट सेवाओं तथा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ अनामिका धीमान एएचसी बनखंडी , डॉ शैलजा राणा एएचसी बारी कलां, डॉ सुनील कुमार कम जिला नोडल अधिकारी एसएमपीबी एएचसी दलोह, आरकेएस कंट्रीब्यूशन में डॉ निधि एएचसी घमरूर, मनोज एपीओ बनखंडी, सीमा एपीओ धौं,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार ढलियारा अशोक कुमार गुलेर, सुनील कुमार एएचसी लोअर भलवाल।
उप निदेशक कांगड़ा जोन डॉ. रश्मि अग्निहोत्री ने सभी को संबोधित करते हुए इस अवसर की थीम के अनुरूप वर्ष के 365 दिन आयुर्वेद के प्रति निष्ठा से निरंतर कार्य करते हुए की अपने जीवन में इसको उतारने की प्रेरणा दी। अंत में डॉ. सोनिका शर्मा ने हमोआ एसोसिएशन की तरफ से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दूर दूर से उपस्थित हुए सभी सदस्यों को सक्रिय सहयोग, उपमंडल आयुष चिकित्साधिकारी देहरा को मार्गदर्शन हेतु तथा उच्च अधिकारियों को अपना कीमती समय इस उपमंडल में देने हेतु आभार प्रकट किया।