देहरा: नेहरन पुखर के दुकानदार संजीव राजपूत ने मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
( words)

ब्लॉक परागपुर के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर के स्थानीय निवासी एवं दुकानदार संजीव राजपूत संजू ने बेशकीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। संजीव राजपूत ने बताया कि पंजाब के कुछ श्रद्धालु, जो कि ज्वालाजी मंदिर में माथा टेकने गए थे, वापसी पर उनकी दुकान में कुछ समान लेने के लिए रुके। एक श्रद्धालु का फोन वहीं दुकान पर रह गया। संजीव राजपूत ने वह फोन अपने पास रख लिया। पासवर्ड लगे होने की वजह से किसी से भी संपर्क नहीं किया जा सका। इसी बीच उन श्रद्धालुओं का कॉल उस फोन पर आया, फिर संजीव ने उन्हें इस बाबत जानकारी दी और मालिक को फोन लौटा दिया।