देहरा: वेदव्यास परिसर में 28 से आरंभ होगा उत्तर क्षेत्रीय युवामहोत्सव

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में कांगड़ा जिले की देहरा तहसील के गांव बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में 28 नवंबर से उत्तर क्षेत्रीय युवामहोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
जानकारी देते हुए वेदव्यास परिसर की निदेशिका प्रो. सत्यम कुमारी एवं युवमहोत्सव के संयोजक प्रो मंजूनाथ भट्ट ने बताया कि उक्त आयोजन वेदव्यास परिसर में तीन दिनों के लिए किया जाएगा, जिसमें उत्तर भारत के कुल 8 महाविद्यालय भाग लेंगे।
युवामहोत्सव में हिमाचल के वेदव्यास परिसर सहित जम्मू व उत्तराखंड के देवप्रयाग परिसर और चार आदर्श महाविद्यालय व एक कटरा स्थित महाविद्यालय शामिल होंगे। इन्होंने बताया कि इस युवमहोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 28 नवंबर को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वजयाकुमार सी. बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।