देहरा: गुम्मर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ एनएसएस कैंप का शुभारंभ
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत गुम्मर प्रधान शिमला देवी ने शिरकत की। स्वयसंवियों को संबोधित करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रधानाचार्य ने कहा कि यह कैंप सात दिन चलेगा। एनएसएस शिविर में 24 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के एनएसएस प्रभारी शिव राम की देख रेख में बच्चे आगे बढ़ने के गुण एवं कैसे समाज में अपना योगदान दिया जाता है सीख रहे हैं।