देहरा:07 जुलाई को देहरा- प्रागपुर-ढलियारा फीडर के तहत बन्द रहेगी बिजली
( words)

07 जुलाई को देहरा- प्रागपुर-ढलियारा फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव और टहनियों की कटाई हेतु उपकेन्द्र सुनहेत तथा इलियारा में विद्युत सप्लाई सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। जिससे लोअर सुनहेत, अप्पर सुनहेत,बन बनियाल, स्वारा, बढ़हूँ, दियाडा,बड़ा, करनैल ढाबा एवं फोरेस्ट कॉलोनी आदि गाँव प्रभावित होंगे। मौसम खराब होने की स्तिथि में कार्य अगले दिन किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए ये जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, प्रागपुर ई० विक्रमजीत सिंह ने दी।