देहरा: गुलेर रेलवे फाटक के समीप एक व्यक्ति की हुई मौत, जानिए पूरा मामला
( words)

देहरा उपमंडल के तहत हरिपुर तहसील के अन्तर्गत गुलेर में एक व्यक्ति मृत मिला है। व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बता दें कि शुक्रवार शाम को तिलक राज (45) पुत्र जैसी राम निवासी वन तुंगली गुलेर से नगरोटा सूरियां की तरफ जा रहा था। गुलेर रेलवे फाटक के पास बैठ गया और वहीं बेसुध होकर गिर गया। स्थानीय व्यक्ति ने जब उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस स्टेशन हरिपुर में दी। सूचना मिलने के बाद एएसआई अनूप की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।