देहरा: डाक घर देहरा में 25 को लगेगी पेंशन अदालत
( words)

अधीक्षक डाक घर देहरा मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि कार्यालय अधीक्षक डाक घर देहरा मंडल में पेंशन अदालत 25 को सुबह 10 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पेंशन भोगियों और फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतें सुनेगी। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मंडल देहरा को 23 सितंबर तक अवश्य भेज दें।