देहरा : घासनियां जलाते समय सावधानी बरतें लोग : नरेंद्र सिंह
( words)

डाडासीबा वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से किसानों से अपील की है कि वे जंगलों के साथ लगती अपनी घासनियां जलाते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे जंगली क्षेत्र से गुजरते समय माचिस की तीली को जलते हुए न फेंके। वन में आग की घटना कई बार अनजाने में घटती है तो कई बार जानबूझकर कुछ लोग इसे अंजाम दे देते हैं। आग खुद तो लगती नहीं है जंगलों में आग की घटनाओं पर नजर रखने के लिए विभाग ने हर बीट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी आग की घटना के बारे में पता चलता है तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत पुलिस, वन विभाग या अग्निशमन विभाग को दें। इस तरह से आग घटनाओं से समय रहते काबू पाया जा सकता है और बेजुबान जानवरों को भी बचाया जा सकता है।