देहरा: मणिपुर हिंसा पर पीएम की चुप्पी शर्मनाक: मनकोटिया
( words)

आपदा की घड़ी में भी राजनीति करने पर प्रदेश भाजपा को लिया आड़े हाथ
जसवां-परागपुर विस क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कामगार कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया ने वीरवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हो रहा है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्लियामेंट में जवाब नहीं देना शर्मनाक है। वहीं मीडिया को फेस नहीं कर पाना इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री इस विषय से बच रहे हैं।
मनकोटिया प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी खूब बरसे। कहा कि इस आपदा में भाजपा ने राजनीति करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। मनकोटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों नेता अपने कुनबे को संभालें। गुटों में बंट चुकी भाजपा की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। मनकोटिया ने कहा कि जसवां-परागपुर में पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक बिक्रम ठाकुर के कार्यकाल में उनके चहेतों द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन हड़पी गई है, जिसकी जांच-पड़ताल उनके द्वारा शुरू करवा दी गई है। कटाक्ष करते हुए मनकोटिया ने पूछा कि राजीव बिंदल की टीम में बिक्रम का नाम ही नहीं है और जो हमीरपुर पार्लियामेंट का इंचार्ज बनाया गया है, वह इनके संगठन के अनुसार संविधान में पोस्ट ही नहीं है और जिस भी चुनाव में वे प्रभारी नियुक्त हुए थे, वहां भाजपा चुनाव हारी है और जिस भी चुनाव में वे प्रभारी नियुक्त हुये थे, वहां भाजपा चुनाव हारी है चाहे वो चुनाव नगर निगम पालमपुर का हो या
फतेहपुर का।
सोशल मीडिया पर लोनिवि विभाग के दफ्तर को कोटला बेहड़ से शिफ्ट करके डाडा सीबा या परागपुर खोलने के पत्र वायरल के सवाल को लेकर मनकोटिया ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए यह दफ्तर परागपुर या डाडा सीबा में खोला जाएगा। बहरहाल इस पर आगे विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य किया जाएगा।
मनकोटिया ने हरियाणा के नूहं हादसे पर भी मनकोटिया ने काफी दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि उनका मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सवाल है कि क्या लोगो की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी नहीं ,एक वीडियो में उन्होने कहा कि हर किसी को सरकार नहीं सम्भाल सकती जिसकी मनकोटिया ने निंदा की है।इस दौरान जसवां-परागपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुशल सपेहिया, कांग्रेस सेवादल जसवां-परागपुर से अश्वनी शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।