देहरा : ढलियारा कॉलेज में एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रैक्टिकल
( words)

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ढलियारा में वीरवार को एनसीसी कैडेट्स से सी सर्टिफिकेट के लिए प्रैक्टिकल लिए गए। इस दौरान सूबेदार सुनील कुमार, हवलदार सुमेश चंद और हवलदार मोहन कुमार मौजूद रहे। एनसीसी प्रभारी डा. कपिल सूद ने बताया कि इस प्रैक्टिकल के अंतर्गत कैडेट्स से राइफलों के बारे में कुछ प्रश्न पूछे और फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट के बारे में भी प्रश्न पूछे। कैडेट्स ने यह भी बताया कि चाल कितने प्रकार की होती है व उनके सामने प्रदर्शित किया। उन्होंने मैप रीडिंग से संबंधि त प्रश्न भी पूछे। अंत में उन्होंने एनसीसी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।