देहरा: रक्कड़ कॉलेज में प्रो. पंकज सूद ने संभाला प्राचार्य का कार्यभार

पिछले करीब तीन वर्षों से लगातार प्राचार्य के बिना चल रहे रक्कड़ कॉलेज को आखिरकार प्रदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा तैनाती दे दी है। डिग्री कॉलेज रक्कड़ में प्रोफेसर पंकज सूद ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व पंकज सूद पालमपुर में फिजिक्स के प्रोफेसर थे। प्राचार्य पद पर पदोन्नति मिलने पर इन्हें रक्कड़ नियुक्ति दी गई है। रक्कड़ में प्राचार्य के पद लगभग तीन साल से रिक्त चले हुए थे। रक्कड़ कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति होने पर कॉलेज के पीटीए प्रधान प्रदीप ठाकुर सहित कमेटी के अन्य सदस्यों औऱ अभिभावकों ने प्राचार्य की नियुक्ति होने पर प्रदेश पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का आभार व्यक्त किया है।