देहरा : लोटस स्कूल सदवां में नवाजे होनहार

सदवां स्थित लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने कुछ दिन पहले हुए साइंस ओलंपियाड में भाग लिया था, जिसका परिणाम स्कूल में शुक्रवार को घोषित किया गया। इसमें लोटस स्कूल के एक विद्यार्थी ने सिल्वर मेडल और एक विद्यार्थी ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं दूसरी ओर स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और गणित ओलंपियाड के दूसरे चरण में भाग लिया था, जहां स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र से नवाजा। अंत में प्रधानाचार्य ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल इस तरह की परीक्षा भविष्य में भी करवाता रहेगा। सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर ऐसी परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए ताकि पढ़ाई से हटकर विद्यार्थी कुछ और अलग और अच्छा सीख सके।