देहरा : डॉ रेड्डी प्रयोगशाला का भर्ती अभियान राजकीय माध्यमिक पाठशाला गरली में

विनायक ठाकुर/देहरा
रावमापा बाल गरली में प्रख्यात डॉ रेड्डी प्रयोगशाला का भर्ती अभियान दिनांक 10-02-2022 दिन वीरवार समय 10 बजे सुबह से किया जा रहा है । विदित रहे इसका आयोजन स्कूल स्तर पर क्षेत्र में दूसरी बार हो रहा है। इसमें बच्चों में साक्षात्कार प्रक्रिया में पात्रता की उम्र 18 से 20 साल के बीच (जन्म 10 फरवरी ( 2002 से 10 फरवरी 2004 के बीच) तथा बच्चों ने 10+2 मेडीकल /नॉन मेडीकल 60% अंकों के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में दक्षता के साथ उतीर्ण की हो । चयनित विद्यार्थियों का सालाना वेतन 1.60 लाख तक अच्छे छात्रावास में प्रवेश दिया जायेगा । साथ में साक्षात्कार में आने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ 10+2 अंक तालिका दो पासपोर्ट साइज फोटो, कोई पहचान पत्र जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड वगेरा तथा निवास प्रमाण पत्र लाना होगा। इस प्रयोगशाला की इस नई पहल से क्षेत्रवासियों में एक खुशी की लहर है। अधिक जानकारी के लिए न० 9805676627 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । उपरोक्त जानकारी स्कूल बाल गरली के एसएमसी प्रधान अनूप कुमार ने दी है।