देहरा: आईआईटी द्वारा आयोजित पैन-इंडिया लेवल टेस्ट में रितिश ने झटका दूसरा स्थान

उपमंडल देहरा के सुनहेत गांव के 20 वर्षीय युवा रितिश पंडित को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर में कम्प्यूटेशनल सोशल साइंस में मास्टर्स में प्रवेश के लिए प्रस्ताव मिला है। आईआईटी द्वारा आयोजित पैन-इंडिया लेवल टेस्ट और इंटरव्यू में रितिश ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। वह वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में अर्थशास्त्र ऑनर्स के फाइनल एयर का छात्र हैं। इससे पहले, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा गोपीपुर से नॉन-मेडिकल स्ट्रीम से की हैं। इसके साथ ही 95.6% स्कोर हासिल किया।
इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग और द इंडियन एक्सप्रेस में इंटर्नशिप की थी। वह एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में भी काम करते हैं और उनके दर्जनों लेख देश के प्रतिष्ठित मीडिया पोर्टलों में प्रकाशित हुए हैं, जिनमें द इंडियन एक्सप्रेस, आर्टिकल-14.कॉम, स्क्रॉल, आउटलुक इंडिया और कई अन्य शामिल हैं। रितिश ने बाधाओं के बावजूद सर्वोत्तम संभव अवसर प्रदान करने के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया हैं।