देहरा : संसारपुर टैरेस पुलिस ने नाके के दौरान लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
( words)

पुलिस चौकी संसारपुर टैरस द्वारा दुर्गेई के समीप देर रात नाकाबंदी के दौरान बिना परमिट लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है। इस बाबत ट्रक में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति खिलाफ पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि संसारपुर टैरेस चौकी के तहत यह मामला दर्ज हुआ है गाड़ी के सभी दस्तावेज चेक किये जा रहे हैं बरहाल फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामाल दर्ज कर लिया गया है।