देहरा : संस्कृत भारती मनाएगी 'संस्कृत सप्ताह, 6 से 12 अगस्त तक होंगे विविध कार्यक्रम

भारतीय संस्कृति, परंपरा और भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित संस्कृत भारती आगामी सप्ताह को "संस्कृत सप्ताह" के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर देशभर में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक विभिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्कृत भारती (हिमाचल प्रदेश) देहरा जनपद प्रचार प्रमुख एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) से तीन दिन पहले 6 अगस्त से आरंभ होगा और यह 12 अगस्त तक चलेगा। इस सप्ताह के दौरान शोभायात्रा, भजन संध्या, पत्र वितरण, स्तोत्र पाठ जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य आम जनमानस, विद्यार्थियों व शिक्षकों में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है तथा उन्हें इसके वैज्ञानिक और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराना है।
डॉ. शैलेश तिवारी ने बताया कि यह सप्ताह "संस्कृतम् जीवनस्य आधारम्" की भावना के साथ मनाया जा रहा है। संस्कृत भारती का मुख्य उद्देश्य सरल, वैज्ञानिक पद्धति एवं विशेष शैली के माध्यम से आमजन को संस्कृत संभाषण सिखाना है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त, सोमवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर (बलाहर) में इस सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक विद्वान, शिक्षक, छात्र और संस्कृत प्रेमी सम्मिलित होंगे।